नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे blog Namaskarhindi.com में और आज आप को इस ब्लॉग में जानकारी मिलेगी PSI full form, PSI full form police, PSI full form in police, full form of psi, PSI police full form, और पीएसआई क्या होता है PSI कौन होता है PSI का मतलब क्या है पी एस आई का पूरा नाम क्या है तो पढ़िए इस ब्लॉक को पूरा।
PSI Kya Hai?
PSI या पुलिस सब इंस्पेक्टर एक ऑफिसर होता है जोकि सबसे निचले स्तर का ऑफिसर पुलिस डिपार्टमेंट में होता है। इसके अन्य कई कार्य होते हैं जैसे कि रिपोर्ट दर्ज कराना शासन प्रशासन व्यवस्था बनाए रखना और भी अन्य कई काम होते हैं पीएसआई के। पी एस आई बनने के लिए आपको एक एग्जाम देना होता है उसके बाद शारीरिक और मेडिकल के बाद आपका चैन उसी हिसाब से होता है।
PSI Kaise bane?
PSI बनने के लिए आपको एक एग्जाम देना होगा जो कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार केंद्र प्रशासित प्रदेशों में लेती है उसके बाद आपका चयन नंबरों के हिसाब से होगा जिसके बाद एक लिस्ट निकाली जाएगी उतने अभ्यार्थियों को फिजिकल टेस्ट निकालना होगा उसके बाद मेडिकल होता है फिर सब की एक लिस्ट बनती है उसमें अगर आपका नंबर आता है तो आप भी ऐसा ही बन सकते हैं।
PSI full form in police
पुलिस में सबसे निचले स्तर के ऑफिसर को PSI या पुलिस सब इंस्पेक्टर कहते हैं तो फुल फॉर्म ऑफ PSI full form in police is Police Sub Inspector.
PSI full form in English
आपने कई बार PSI तो सुना होगा लेकिन आपको PSI full form या PSI की फुल फॉर्म क्या होती है PSI का पूरा नाम क्या है । PSI फुल फॉर्म होती है Police Sub Inspector। PSI कि कुछ और फुल फॉर्म है Pound per square inch and Population Services International.
PSI full form in Hindi
PSI की हिंदी में फुल फॉर्म होती है पुलिस सब इंस्पेक्टर।
PSI Syllabus In Hindi
पीएसआई के एग्जाम में मुख्यता यह यह विषयों में से प्रश्न पूछे जाते हैं तो आपको भी इन सभी को अच्छी तरह से तैयार कर लेना है कई राज्य इसमें अंग्रेजी को भी शामिल करते हैं और कई राज्य जैसे कि उत्तर प्रदेश बिहार इसमें अंग्रेजी नहीं आती है अगर वही आप देखें दिल्ली के PSI एग्जाम को तो वहां पर आपको इंग्लिश दिखाई देगी ।
PSI के कार्य
आपने भी बहुत बार सोचा होगा कि PSI आखिर क्या काम करते हैं या PSI के काम क्या-क्या है तो पीएसआई बहुत सारे काम करता है इनमें से यह निम्नलिखित हैं
Inspector ko assist karna जैसे कि नाम से ही जाहिर है सब इंस्पेक्टर इंस्पेक्टर के नीचे के सारे काम करते हैं।
- लोगों की रक्षा करना यह उनका मुख्य उद्देश्य होता है और कानून व्यवस्था को बनाए रखना।
- एफ आई आर दर्ज कराना
- इन्वेस्टिगेशन करना किसी भी केस की कि वह सही है या नहीं।
- ट्रैफिक नियमों का पालन करवाना।
- भारतीय दंड संहिता के अनुरूप कार्य करना इत्यादि
- इत्यादि यही कुछ एसआई के कार्य होते हैं।
Also Read- YouTube se Paise Kaise Kamaye in Hindi
PSI कि कुछ और फुल फॉर्म
Full form in police के अलावा और भी दो फुल फॉर्म होती हैं वह इस प्रकार हैं
Pound per square inch
PSI (Pound per Square Inch) – PSI का फुल फॉर्म pound per square inch भी होता हैं, जो एक प्रकार से दबाव की इकाई हैं। एक PSI यानी एक POUND PER SQUARE INCH उस दबाव में समान (बराबर), जब एक वर्ग इंच के क्षेत्र में इसे लागू किया जाता हैं। PSI बल इंच का माप हैं, जो एक वर्ग क्षेत्र में लगाया जाता हैं।
Population Service International
PSI (Population Service International) – PSI का एक दूसरा मतलब यह भी है (Population Service International – अंतरष्ट्रीय जनसंख्या सेवाएं), यह एक वैश्विक संगठन है, जो कि विश्व के विकासशील देशों में लोगो के स्वास्थ सुधार में लिए स्थापित किया गया हैं। यह स्वाथ्य संगठन कई गंभीर बीमारियां जैसे हर्ध्य रोग, केंसर रोग, निमोनिया, दडायरिया इतियादी से लोगो को बचाने के लिए काम करता हैं। शायद आपको यह जानकारी हो परंतु इस PSI का मुख्यालय वॉशिंगटन में हैं।
Conclusion
तो Friends कैसा लगा आपको हमारा Article जिसमे हमने आपको
- PSI Kaise Bane
- PSI full form in police
- PSI syllabus in Hindi
के बारे में पूरी विस्तार से सरल भाषा में बताया यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो शेयर करना न भूले ताकि दूसरों की भी मदद हो सके। अगर आपको हमारे आज के आर्टिकल में कोई भी परेशानी हो तो हमे Comment Box में Comment करके ज़रूर बताये हम आपकी परेशानी को हल करने की पूरी कोशिश करेंगे। तो दोस्तों में आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे आपसे आपके करियर से Related ऐसे ही Article के साथ तब तक के लिए अवलिदा।